बुंदेलखंड निजी स्कूल संघ की बैठक में समस्याओं को लेकर हुआ मंथन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 25, 2024

बुंदेलखंड निजी स्कूल संघ की बैठक में समस्याओं को लेकर हुआ मंथन

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : बुंदेलखंड निजी स्कूल संघ के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला मुख्यालय के सभी निजी स्कूलों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी निजी स्कूलों के संचालकों ने भाग लेते हुए अपनी दैनिक कार्यों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। बुधवार को आयोजित की गई बैठक में स्कूल संघ की नई समिति का भी गठन किया गया। जिसका उद्देश्य नगर के निजी स्कूलों की समस्याओं का समाधान करना और उनके हितों की रक्षा करना है। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने अपनी एकता और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से अपनी समस्याओं का


समाधान करने का संकल्प लिया। बुंदेलखंड निजी स्कूल संघ के अध्यक्ष नवल चौधरी ने कहा कि सभी निजी स्कूल एकजुट होकर अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार हैं। उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए संघ द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर निजी स्कूलों के संचालक स्वप्निल अग्रवाल, सुनील सिंह, रचित अग्रवाल, मिन्हाज खान, सीएम पाठक, प्रतीक गुप्ता, राकेश साहू आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages