राष्ट्रपति संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पूर्व पीएम के निधन पर भीम आर्मी ने मनाया शोक
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की अगुवाई में केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने शीतकालीन अंतिम सत्र में देश के करोड़ों शोषित-वंचितों के मसीहा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी कर देश में सामाजिक सौहार्द बिगड़ाने का काम किया है। बाबा साहब को मानने वाले लोग पूरे देश में आंदोलित हैं। शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर मऊ शिवपुर तिराहे में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अमित शाह के विरोध में नारे लगाये और कहा कि बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे-नहीं सहेंगे, अमित शाह माफी मांगो।
विरोध प्रदर्शन करते भीम आर्मी कार्यकर्ता। |
मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय समेत पुलिस बल प्रदर्शन में मौजूद रहा। आंदोलन शिवपुर तिराहे से तहसील मऊ पहुंचकर एसडीएम सौरभ यादव को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भीम आर्मी जिला संयोजक संजय कुमार गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रभान अंबेडकर, अर्जुन सविता, राधेश्याम प्रजापति, जयप्रकाश, श्रीपाल प्रजापति, सुनील अंबेडकर, राजन वर्मा, रामसूरत पासवान, लंकेश, विकास, विमल, शिवप्रकाश, छोटेलाल, रामसजीवन, राजकुमार, रामकमल, नरेंद्र सविता, अशोक, मुन्नी देवी, राधा, कविता, शकुंतला देवी, अशोक कुमारी आदि मौजूद रहे। वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया।
No comments:
Post a Comment