रामघाट में गिर रहे नाले को टैप करने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 27, 2024

रामघाट में गिर रहे नाले को टैप करने की मांग

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रामघाट में बने दिव्यांग रैम्प के बगल में एक नाला मंदाकिनी नदी में गिरकर आस्था को चोटिल कर रहा है। लोग नाले के पास ही डुबकी लगाकर आचमन करत हैं। महाकुंभ के पहले नाले को पूरी तरह टैप करने की मांग बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से की है। शुक्रवार को बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि रामघाट में बने दिव्यांग रैम्प के बगल से नाला सीधे नदी में गिरता है। नदी में गिरने से कोई देख नहीं पाता। श्रद्धालु नाले के पास नदी में डुबकी लगाकर आचमन करते हैं। बारिश में नाले को टैप करने का दावा प्रशासन ने किये थे,

 नदी में गिरता नाले का पानी।

लेकिन बड़े पैमाने पर अभी भी गंदगी सीधे नदी में गिर रही है। महाकुंभ के पहले नाले को टैप करके स्वच्छ पानी में डुबकी लगाने की श्रद्धालुओं को बुंदेली सेना ने डीएम शिवशरणप्पा जीएन से मांग की है। उधर, रामघाट के आसपास सिंचाई विभाग व नगर पालिका के अलावा बुंदेली सेना ने सफाई अभियान चलाया। सिंचाई विभाग सीढ़ियों की काई छुड़वाने के लिए सेकुआ से घिसाई करा रहा है। नगर पालिका कर्मियों ने पन्नालाल घाट की सिल्ट खुदाई की। बुंदेली सेना टीम ने चोई-घास निकालने का काम किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages