चार लाख रुपये के 20 मोबाइल फोन बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 20, 2025

चार लाख रुपये के 20 मोबाइल फोन बरामद

मुस्कान अभियान के तहत हुई कार्रवाई, लोगों को बुलाकर सौंपे गए मोबाइल

बांदा, के एस दुबे । विभिन्न स्थानों पर लोगों के मोबाइल खो जाने पर संबंधित थाना व चौकियों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। साइबर पुलिस ने चार लाख रुपये कीमत के 20 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिए। लोगों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के तहत जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय व साइबर क्राइम पुलिस थाना में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना साइबर

मोबाइल प्राप्त करने के बाद साइबर थाना प्रभारी के साथ खड़े मोबाइल स्वामी।

क्राइम पुलिस को खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया था, इसके तहत थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा त्वरित व कठिन परिश्रम करते हुए कुल 20 अदद विभिन्न कम्पनियों के एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद किए गए कुल मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये है। बरामद मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर सभी ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, सौरभ सिंह, सतेंद्र यादव, हिमांशु वर्मा, अंकित और महिला कांस्टेबल पूजा चौहान शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages