तीन दिन के अंदर अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए
अतर्रा तहसील में आयोजित हुआ जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस
बांदा, के एस दुबे । अतर्रा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी देरी से पहुंचे तो डीएम का पारा चढ़ गया। कई अधिकारी अनुपस्थित भी रहे। उन्होंने 24 अधिकारियों से तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। इन सभी अधिकारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश दिए। डीएम की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। नवागंतुक जिलाधिकारी जे. रीभा का संपूर्ण समाधान दिवस अतर्रा तहसील में आयोजित किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार तहसील दिवस में पहुंची डीएम ने तेजी दिखाते हुए अधिकारियों को समय से पहुंचने की बात कही। देरी से पहुंचने और गैरहाजिर रहने पर डीएम ने 24 अधिकारियों को तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सुबह साढ़े 10 बजे तक गैरहाजिर रहे अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कार्रवाई की जद में आए अधिकारियों में सीएमओ, पीडी
अतर्रा तहसील में फरियादियों की समस्याएं सुनतीं डीएम |
डीआरडीए, डीसी मनरेगा, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, पीओ डूडा, अधिशाषी अभियंता जल निगम, विद्युत, सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुबह 10 से 12 बजे तक सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का निस्तारण अवश्य करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, आपूर्ति व अन्य विभागों से सम्बन्धित 51 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष जन शिकायतों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाए, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरणों को पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को तिथि निर्धारित करते हुए भेजकर प्रकरणों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम भदावल के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत पर आपूर्ति निरीक्षक को जाॅच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम चैसड़ थाना बिसण्डा में भूमि विवाद से सम्बन्धित आपसी झगडे के प्रकरण में लेखपाल को भेजकर मौके पर जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम महुआ के एक फरियादी द्वारा भूमिहीन होने पर आवासीय पट्टा दिये जाने के प्रार्थना पत्र पर लेखपाल महुआ को तत्काल जाॅच कर पट्टा दिलाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम डभनी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत पर पुलिस एवं राजस्व की टीम को मौके पर जाकर तीन दिन के अन्दर समस्या का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण किया जाए। ग्राम तुर्रा के एक फरियादी द्वारा खतौनी में नाम संशोधन किये जाने के लिए तत्काल कार्यवाही करते हुए निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित लेखपाल को दिये। उन्होंने सम्पत्ति विवाद के एक प्रकरण में भतीजे द्वारा मारपीट व धमकी देने की शिकायत पर एचएचओ अतर्रा को मौके पर जाकर दोनो पक्षों के समक्ष जाॅच कर प्रकरण का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश कुमार द्वारा कार्य में शिथिलता पाये जाने कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी अतर्रा राहुल द्विवेदी, तहसीलदार अतर्रा सतीश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment