जिला जज के साथ डीएम-एसपी ने कारागार का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

जिला जज के साथ डीएम-एसपी ने कारागार का किया निरीक्षण

निरीक्षण में व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त, जाति व धर्म के आधार पर नहीं मिला भेदभाव

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल, जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अजय सिंह-प्रथम व न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में अनुपम कुशवाहा ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पाकशाला का निरीक्षण किया गया। पाकशाला में भोजन उरद, राजमा की दाल, आलू गोभी बैगन की सब्जी मिली। रोटी व चावल बनाया गया था। प्रत्येक बन्दी को मानक के अनुरूप भोजन दिया गया। पाकशाला में पता करने पर कुल 33 बन्दी पाये गये। जिसमें मिश्रित जातियों एवं धर्म के लोग थे। इसके उपरान्त समस्त सदस्यो ने बैरक संख्या 06 एवं 08 ए का निरीक्षण किया। जिसमें पूछे जाने पर रजिस्टर में उनके नाम के अवलोकन से स्पष्ट है कि यहां भी कैदियो से जाति व धर्म के आधार पर भेदभाव होना नही पाया गया। जेल में साफ-सफाई का काम नियमित कर्मचारी व बन्दियों द्वारा किया जाता है। इसके अतिरिक्त

जिला कारागार का निरीक्षण कर बाहर आते जिला जज के साथ डीएम-एसपी।

प्रत्येक बैरक में साफ-सफाई पायी गयी। पाकशाला में सभी बन्दी मास्क लगाये थे। अस्पताल में टी०बी० के मरीजो को अलग रखा गया था। जिनकी संख्या कुल तीन है। अस्पताल में साफ-सफाई मिली। डाक्टर वर्दी में मिले। इसके अतिरिक्त कैदियो के दाखिला के समय दाखिला रजिस्टर में कैदियो के जाति के कालम में जाति का उल्लेख होना नहीं पाया गया। लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत जल पीएलवी द्वारा यह तथ्य प्रकाश में आया कि कैदियो द्वारा मांगी गयी सहायता का वह लोग भिन्न-भिन्न अदालतो में प्रार्थना पत्र के माध्यम से कैदियो को विधिक सहायता प्रदान करते है। इसके अतिरिक्त जेल विजिटर के रुप में अशोक कुमार मिश्रा व 10 रोशनी न्याय रक्षक के रुप में निसहाय, निर्धन व गरीबो को विधिक सहायता उपलब्ध कराते है। जेल निरीक्षण के दौरान जेल में किसी भी प्रकार की अनियमितता, जाति के आधार पर भेद भाव व साफ-सफाई का अभाव नही पाया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages