घंटी, तीन बकरी व गांजा भी बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । बकरी चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए असोथर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार के साथ दो बकरी चोरों को जहां गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके पास से घंटी, तीन बकरी व गांजा भी बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। एसपी धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित, वारंटियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में असोथऱ थाना पुलिस ने मु0अ0सं0 10/2025 धारा 305(क)/305(घ)/317(4)/331(4) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त असलम उर्फ निसार पुत्र सुबराती निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर थाना राधानगर व
पुलिस टीम की गिरफ्त में बकरी चोर। |
विजयपाल रैदास पुत्र मोतीलाल रैदास निवासी ग्राम बहुआ रोड पुलिया के बगल में सथरियांव थाना राधानगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से पीली धातु की तीन छोटी घंटी, तीन राशि दो बकरी व एक बकरा के अलावा एक किलो एक सौ दस ग्राम गांजा बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 8/20 एनडीपीएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगणों को न्यायालय रवाना किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में असलम उर्फ निसार के खिलाफ पहले से ही डेढ़ दर्जन मुकदमें व अभियुक्त विजयपाल के खिलाफ तीन मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरूण कुमार यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल ऋषिकेश कुमार, नवीन कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment