सड़कों में मवेशियों का रहता जमावड़ा, बनी मुसीबत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 10, 2025

सड़कों में मवेशियों का रहता जमावड़ा, बनी मुसीबत

गली मोहल्लों में रहती इनकी धमाचौकड़ी

फतेहपुर, मो. शमशाद । अन्ना मवेशियों का सड़क पर जमावड़ा यातायात में खलल डाल रहा है। दिन में ही नहीं बल्कि रात में शहरी क्षेत्र में सड़क पर मवेशियों का चहल कदमी रहती है। आए दिन लोग मवेशियों से टकराकर दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं। शहर के शादीपुर चौराहा, श्यामनगर, पत्थरकटा चौराहा, पटेल नगर के आस-पास के चौक-चौराहों में इन दिनों सड़कों पर पशुओं की धमाचौकड़ी से आमजन परेशान हो रहे हैं। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन इस मामले पर उचित कार्रवाई करने में नाकाम नजर आ रहा है। शहर की मुख्य सड़कों आम रास्तों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे कभी भी दुर्घटनाएं घट सकती हैं। नगर की जनता और सड़क

सड़क पर बैठे आवारा मवेशी।

पर चलने वाले राहगीर लंबे समय से आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से परेशान हैं। मवेशी आए दिन आपस में भिड़ जाते हैं जिससे सड़क से निकलने वाले वाहन चालक भी घायल हो रहे हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन का इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों पर मवेशियों को कब्जा रहता है। जिससे अक्सर हादसे भी होते हैं और बीच रास्ते में इनके लड़ने से कई बार लोग जख्मी भी हो चुके हैं। दिन हो या फिर रात यह मवेशी राहगीरों के लिए सबसे ज्यादा मुसीबत बने हुए हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान न दिए जाने से सब्जी व फल विक्रेता व राहगीरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages