सुरक्षा पर विशेष जोर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाकुंभ की तैयारी में जिला प्रशासन ने व्यापक कदम उठाते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने औद्योगिक परिक्षेत्र में बनाए गए होल्डिंग एरिया व मुर्का बॉर्डर बैरियर का आकस्मिक निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि होल्डिंग एरिया में पानी, शौचालय, प्रकाश व साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हो। स्पष्ट चेतावनी दी कि व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैरियर का निरीक्षण करते डीएम |
मुर्का बॉर्डर बैरियर का निरीक्षण करते हुए डीएम ने एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी को पोर्टेबल बैरियर लगाने का निर्देश दिया। सुरक्षा कर्मियों को संदिग्ध वाहनों पर कड़ी नजर रखने व सतर्क रहने के आदेश दिए। आगे कहा कि महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी को देखते हुए डायल 100 की गाड़ियां नियमित गश्त करेंगी, जिससे सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित हो सके। निरीक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी मऊ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment