बाइस को मेवली में होगा अग्रहरि दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 14, 2025

बाइस को मेवली में होगा अग्रहरि दिवस

बहुआ कार्यकारिणी की घोषणा के साथ वृद्धजनों का होगा सम्मान

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला अग्रहरि समाज की मासिक बैठक में आगामी बाइस जनवरी को अग्रहरि दिवस मनाए जाने पर चर्चा की गई। मासिक बैठक का आयोजन सीताराम मंदिर गोपालगंज में हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त व अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि अग्रहरि दिवस का आयोजन बहुआ विकास खण्ड के ग्राम मेवली में प्रेम प्रकाश गुप्ता के संयोजकत्व में होगा।

बैठक को संबोधित करते विधायक विकास गुप्ता एवं मंचासीन पूर्व मंत्री।

जिसमें बहुआ नगर पंचायत की कार्यकारिणी घोषित होगी और वृद्धजनों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में चन्द्र प्रकाश गुप्ता, डा. दीपक गुप्ता, गुरूसरन गुप्ता, संजीव गुप्ता, गंगा प्रसाद वैश्य, मोहित गुप्ता, दिनेश गुप्ता, गंगा प्रसाद, विनोद गुप्ता, अनिल गुप्ता, बुद्धराज गुप्ता, प्रभात गुप्ता, शैलेन्द्र शरन सिम्पल, अरूण जायसवाल, सुनीता गुप्ता, अजय गुप्ता भी मौजूद रहे। बैठक के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने खिचड़ी व चाय का भी आनंद उठाया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages