तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व आरती कर किया प्रसाद वितरण
फतेहपुर, मो. शमशाद । हरिश्चन्द्र वंशीय रस्तोगी समाज ने मंगलवार को महराजा हरिश्चन्द्र की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई। साथ ही रस्तोगी समाज की एकजुटता पर जोर दिया गया। शहर के रस्तोगीगंज स्थित शिव मंदिर में हरिश्चन्द्र वंशीय रस्तोगी समाज ने महाराजा हरिश्चन्द्र की जयंती धूमधाम के साथ समाज के लोगों ने मनाई। समाज के लोगों ने महाराजा हरिश्चन्द्र की पूजा अर्चना के साथ आरती कर गायन किया। जयंती समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ रस्तोगी समाज के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अध्यक्ष श्री पप्पन ने कहा कि हम सब लोगों को आपस में मिल-जुलकर समाज निर्माण का कार्य करना
महाराजा हरिश्चन्द्र के चित्र पर आरती करते रस्तोगी समाज के लोग। |
होगा। संरक्षक हरिओम रस्तोगी ने कहा कि महाराजा हरिश्चन्द्र के आदर्शों के अनुरूप समाज को दिशा देने का काम करना चाहिए। अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी आगन्तुक का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अजीत रस्तोगी, विष्णु, राम नारायण, गोल्डी, अमन, आकाश रस्तोगी, सुमित रस्तोगी, उमेश रस्तोगी, योगेश रस्तोगी, मनोज रस्तोगी सहित समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment