चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शुक्रवार को एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन्स में साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड में अधिकारियों व कर्मचारियों का टर्न आउट (वेशभूषा व अनुशासन) चेक किया। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर रैतिक परेड की रिहर्सल कराई व सुधार कोु प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देश दिए।परेड के बाद एसपी ने परिवहन शाखा का दौरा किया, जहां थानों से आए चार पहिया वाहनों, 112 पीआरवी वाहनों व परिवहन शाखा में उपलब्ध वाहनों का निरीक्षण
रैतिक परेड की रिहर्सल कराते एसपी |
किया। प्रभारी परिवहन शाखा को वाहनों की मरम्मत कों निर्देश दिए। पुलिस लाइन्स भ्रमण करते हुए एसपी ने आरक्षी बैरिक, सीपीसी कैंटीन व भोजनालय का निरीक्षण किया। साथ ही क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर सलामी ली। इसके बाद आदेश-कक्ष में पुलिस कर्मियों का अर्दली रूम किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु फहद अली, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment