राहगीरों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना क्षेत्र सीमा कौशांबी बॉर्डर पर सुरक्षा दृष्टिगत पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चला यातायात नियमों के प्रति राहगीरों को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय समस्त पुलिस बल के साथ धाता कौशांबी बॉर्डर सीमा क्षेत्र में चौकसी
धाता-कौशांबी बार्डर पर वाहन चेक करती पुलिस। |
बढ़ा दी। साथ ही महाकुंभ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चला जांच की गई है। वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। सिराथू रोड, महेवा रोड, मंझनपुर रोड के बॉर्डर पास चलाए गए अभियान में वाहनों की जांच की गई। जिसमें रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। ओवर स्पीड, गलत दिशा में ड्राईवंग पर वाहन चालकों को हिदायत दी गई। नियमों के पालन न करने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया है।
No comments:
Post a Comment