श्री राम मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर हुआ सुंदरकांड पाठ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

श्री राम मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर हुआ सुंदरकांड पाठ

रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन ने वितरित किया प्रसाद

फतेहपुर, मो. शमशाद । अयोध्यानाथ भगवान श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री रामकृष्ण साई मंदिर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में भव्य संगीतमयी सुंदरकांड व प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। संगीतमय सुंदरकांड रवि द्विवेदी व अनिल शुक्ल रामायणी द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ किया गया। सर्वप्रथम भगवान श्री रामजी सहित सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात संगीतमय सुन्दकाण्ड प्रारंभ हुआ फिर आरती के बाद प्रसाद वितरण मंदिर परिसर के बाहर सभी राहगीरों को किया गया। सभी भक्त जय श्री राम कहते हुए आनंद भाव से प्रभु की स्तुति कर रहे

श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकांड पाठ में शामिल लोग।

थे। इस अवसर पर श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष आचार्य विमलाकांत त्रिपाठी, डॉ श्याम बिहारी, पद्मिनी श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, दीपिका श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, रीता सिंह तोमर, साधना चौरसिया, कल्पना सिंह, शत्रुघ्न सिंह, लालजी श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्ता, डॉ कृष्ण नारायण श्रीवास्तव, शैलेंद्र रस्तोगी, श्रवण कुमार पांडेय पथिक, आरके शुक्ल, केके सिंह, संजय श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, आशीष मिश्र, अभिषेक सैनी, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, प्रशांत पाटिल, श्रेय शुक्ल, प्रियांशु श्रीवास्तव सहित तमाम भक्तगण धर्मानुरागी प्रेमी बंधु भगिनी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages