बाबा साहब का व्यक्तित्व भारत के लिए प्रेरणाप्रद : मधुराज
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी संविधान गौरव अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज सरस्वती विद्या मंदिर में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने की। संचालन जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने की। विद्यालय आचार्य राजेश कुमार ने कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी दी। विद्यार्थियों को संबोधित करते मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य भारत के संविधान में निहित मूल्यों को जन-जन तक लेकर जाना है। कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को हराने के लिए पूरा प्रयास किया, बाबा साहब के प्रतिद्वंदी को पद्म श्री देकर सम्मानित भी किया और बाबा साहब का केवल अपमान किया। आंबेडकर जी को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई ने दिया। योगी जी ने प्रत्येक
कार्यक्रम को संबोधित करते भाजयुमो के अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा। |
कार्यालय में बाबा साहब के चित्र लगाकर उनके आदर्शा पर चलने के प्रति संकल्पित किया। जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर एक सच्चे राष्ट्रवादी थे जिन्होंने संविधान की आत्मा को परिभाषित किया कांग्रेस पार्टी के विभाजक एजेंडे से राष्ट्र की रक्षा करने में भी उनका अहम योगदान था। कहा कि संविधान की ड्राफ्टिंग में धारा 370 35(ए) नहीं बनाया था। देश भक्त आंबेडकर जी ने कहा था कि इससे भारत में अलगाववाद होगा, आतंकवाद होगा। विद्यालय आचार्य राजेश ने बाबा साहब का संविधान निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment