चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में कोतवाली कर्वी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने जुआ खेलने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चैकी प्रभारी गल्ला मंडी समिति दरोगा श्यामदेव सिंह टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए सात जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों में बुद्ध विलास पटेल (सोनपुर), चंद्रेश वर्मा (बड़ी कोतवाली कर्वी), जितेंद्र शुक्ला (गाना भरतपुरी कर्वी), अविनाश गुप्ता (गाना भरतपुरी कर्वी), प्रेम सिंह यादव (गरबा), राजापाल (बनाड़ी), व अजय पटेल (सोनपुर) हैं। आरोपियों को ताश के पत्तों में हार-
रंगे हाथ गिरफ्तार जुआरी |
जीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपीगणों से 5100 रुपये का मालफड़ व 52 ताश के पत्ते बरामद किए। साथ ही जामा तलाशी से 710 रुपये और मिले। सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली कर्वी में उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी में कोतवाली कर्वी पुलिस एवं एसओजी टीम की अहम भूमिका रही, जिनमें चैकी प्रभारी दरोगा श्यामदेव सिंह, सिपाही कुलदीप द्विवेदी, राहुल देव, ज्ञानेश मिश्रा व रोशन शामिल थे।
No comments:
Post a Comment