सीएसए के गृह विज्ञान महाविद्यालय में छात्राओं ने लगाई सजावटी घरेलू वस्तुओं की प्रदर्शनी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

सीएसए के गृह विज्ञान महाविद्यालय में छात्राओं ने लगाई सजावटी घरेलू वस्तुओं की प्रदर्शनी

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के गृह विज्ञान महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पब्लिक रिलेशन एवं सोशल मार्केटिंग से अवगत कराना रहा। जिसके अंतर्गत छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न सजावटी एवं घरेलू वस्तुओं का प्रदर्शन एवं बिक्री की गई। इसे बीएससी प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर की छात्राओं ने विभिन्न विषयों के अंतर्गत उत्साह एवं लगन के साथ आयोजित किया। प्रदर्शनी में अनेक वस्तुएं जैसे


सजावटी दिए, अनुपयुक्त वस्तुओं से बनी उपयुक्त वस्तुएं एवं आभूषण, बोतल से बने गमले, तोरण तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मॉडल प्रस्तुत किए गए। खाने के स्टॉल जैसे भेलपुरी, चाय, मफिन और पानी पुरी के स्टाल भी लगाए गए। इस अवसर पर अधिष्ठाता गृह विज्ञान मुक्ता गर्ग, ई.सी.एम.विभाग की प्रभारी डॉ. विनीता सिंह, डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. संघमित्रा महापात्रा, डॉ. एकता शर्मा, डॉ. जया वर्मा एवं डॉ. अनी बाजपेई ने बच्चों के आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा एवं सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages