पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम निष्पक्ष देव हाई सेकेंडरी स्कूल गुरसडी में संपन्न हुआ। जिसमें हसवां विकास खंड से 42, एरांया विकास खंड से 32, धाता विकास खंड से 31, विजयीपुर विकास खंड से 26, हथगाम विकास खंड से 27, नगर पंचायत खखरेरू से 03, नगर पंचायत धाता से 10, किशनपुर नगर पंचायत से एक, खागा नगर पंचायत से 03 जोड़ों कुल 175 जोड़ों का पंजीकरण किया गया था जिसमें से 160 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न करवाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नव दंपतियों को उपहार देकर आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रत्येक नवदंपतियों को सरकार की तरफ से साड़ी चांदी की बिछिया, पायल, डिनर सेट,
![]() |
सामूहिक विवाह में हिस्सा लेते वर-वधू। |
प्रेशर कुकर, ट्रॉली बैग, दीवार घड़ी सहित पैंतीस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में प्रदान की गई। मुख्य अतिथि द्वारा नवदंपतियों से एक पौधा रोपित करवाया गया। कार्यक्रम के विषय में नवदंपतियों के परिजनों ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में खाने पीने से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छी रही। सोचा भी नहीं था कि इस प्रकार हम अपने बेटी का हाथ पीले कर पाएंगे। सरकार के इस प्रकार के कार्यक्रम से जहां पर बच्ची पैदा होते ही बोझ समझा जाता था आज का कार्यक्रम देखने पर ऐसा महसूस हुआ कि बच्चियां तो लक्ष्मी का रूप है। इस कार्यक्रम के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, विमलेश पांडेय, नगर पंचायत धाता चेयरमैन रेखा सरोज, नगर पंचायत खखरेरू अध्यक्ष ज्ञानचंद केसरवानी, राम नारायण शुक्ला, शैलेश पांडेय, गया पाल, राकेश द्विवेदी, विनीत गर्ग, रोशन लाल भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment