भाजपा को बताया ‘बड़का झूठा पार्टी’’
बढ़ती बेरोजगारी व बिगड़ती कानून व्यवस्था
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने रविवार को ग्राम पंचायत बूढ़ा सेमरवार में की जन चौपाल में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ‘बड़का झूठा पार्टी’ करार देते हुए कहा कि 15-15 लाख हर व्यक्ति के खाते में डालने, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने, किसानों की आय दोगुनी करने और काला धन वापस लाने का वादा करने वाली सरकार अब सिर्फ गाय और गोबर तक सीमित रह गई है। अनुज यादव ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पीएम मोदी व सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी व बिगड़ती कानून व्यवस्था का कोई समाधान सरकार के पास नहीं है। किसानों को खाद तक उपलब्ध नहीं हो रही, युवा नौकरी के
![]() |
जनचौपाल में सपाई |
लिए भटक रहे हैं व सरकार केवल जुमलेबाजी में लगी है। वहीं बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को हराकर संविधान व आरक्षण बचाने का काम किया। अब 2027 में विधानसभा चुनाव में भाजपा का पूरी तरह सफाया होगा। दावा किया कि दलित, पिछड़ा, शोषित, आदिवासी व महिला वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से आक्रोशित हैं व अब समाजवादी विचारधारा को अपना समर्थन दे रहे हैं। प्रवक्ता सुभाष पटेल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा इस सरकार ने दलितों व पिछड़ों को 15 साल पीछे धकेल दिया है। छात्र सभा जिलाध्यक्ष रोहित यादव ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में एक ही वर्ग का कब्जा है। भाजपा सरकार न तो युवाओं को रोजगार दे पा रही है और न ही सरकारी नौकरियों में न्याय कर रही है। जन चौपाल में हमीद खां, गरीब दास वर्मा, पूर्व प्रधान अहमद अली, मुखिया श्रीवास, रमापति वर्मा, शिवलाल पटेल, असलम खां, माहरी कुसूमिया, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment