बांदा, के एस दुबे । जिले में 60 जिला स्तरीय अधिकारियों ने बुधवार को 257 स्थानों पर वीएचएसएनडी व यूएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण कराते हुए फीड बैक संबंधित कर्मियों से प्राप्त गूगल फार्म के माध्यम से आनलाइन रिपोर्ट फीड कराई। जिलाधिकारी जेण् रीभा के निर्देश पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य पोषण से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए छाया एकीकृत स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस ;वीएचएसएनडीद्ध का आयोजन
![]() |
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी |
जनपद की सभी तहसीलों के विकास खण्डों में कराया। पर्यवेक्षण कार्यों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर जांच कराई गई। जनपद स्तर पर 60 जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आज 257 स्थानों पर आयोजित वीएचएसएनडीध्यूएचएसएनडी शत्र का निरीक्षण कराते हुए फीडबैक सम्बन्धित कर्मियों से प्राप्त कर गूगल फार्म के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्ट फीड कराई गई।
No comments:
Post a Comment