मृतकों और घायलों की सूची जारी करे सरकार, 50-50 लाख का मिले मुआवजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 4, 2025

मृतकों और घायलों की सूची जारी करे सरकार, 50-50 लाख का मिले मुआवजा

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा

बांदा, के एस दुबे । जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार दुबे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने 29 जनवरी को कुंभ मेले में भगदड़ में मृतकों और घायलों की सूची जारी किए जाने और मृतक परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की जानें गई और हजारों की तादाद में श्रद्धालु जन घायल हुए। सरकार को चाहिए कि मृतक और घायल की सूची जारी करे। घायलों का उपचार सही तरीके से कराया जाए। मृतक परिवार जनों

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते कांग्रेस पदाधिकारी।

को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। कांग्रेस शहर अध्यक्ष अफसाना शाह सरकार से कहा है कि वहां का प्रशासन वीआईपी को स्नान कराने में ही अपनी वाहवाही लूटता रहा है। श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान महामंत्री सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, पीसीसी पवन देवी कोरी, केपी सेन, छेदीलाल धुरिया, राजेश गुप्ता, गेंदा प्रसाद यादव, रेखा वर्मा, निसार अहमद, शब्बीर, वीना, अमलेशा अनुरागी, सुखदेव गांधी समेत कांग्रेसी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages