अस्थाई गोशाला में भगवान भरोसे गोवंश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 3, 2025

अस्थाई गोशाला में भगवान भरोसे गोवंश

अर्जुनाह में स्थित गोशाला का बुरा हाल, रंभा रहा गोवंश

बांदा, के एस दुबे । महुआ ब्लाक अंतर्गत अर्जुनाह में स्थित एक गौशाला में गोवंशों के संरक्षण पर जमकर लापरवाही की जा रही है। विश्व हिंदू गौ रक्षा समिति के जिला प्रवक्ता उमेश तिवारी और तहसील सह संयोजक अमन करवरिया ने गौशाला की स्थिति देखने पहुंचे तो हालात बदतर मिले। गोवंश जमीन पर पड़ा पुआल खा रहे थे। मृत गौवंशों को गौशाला से कुछ ही दूर मुक्तिधाम के पास खुले गड्ढे फेंक दिया गया था। वहां से उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान हैं।

गोशाला में जमीन पर पड़ा पुआत खाते गोवंश।

गौशाला में साफ-सफाई की स्थिति भी बहुत ही खराब थी। पानी की टंकी महीनों से साफ नहीं की गई थी। गौशाला में केवल एक ही केयर टेकर मौजूद था, जिसने बताया कि दो दिन और दो केयर टेकर रात्रि के लिए नियुक्त हैं। गौशाला के सचिव प्रेम नारायण कुशवाहा ने बताया कि गौशाला में लगभग 300 गौवंश हैं, लेकिन जिला प्रवक्ता ने गिनती करवाई तो केवल 190 गौवंश ही मौजूद थे। यह बड़ा सवाल है कि बाकी 100 गौवंश कहां गए। विश्व हिंदू गौरक्षा समिति ने मांग की है कि गौशाला के सचिव और अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही, गौवंशों के लिए उचित व्यवस्था की जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages