भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में हुआ शुभारंभ
बांदा, के एस दुबे । खेल और युवा मामलों के मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में पांच विसीय फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है। सोमवार से सात फरवरी तक अभियान का संचालन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ योग गुरु सजल कुमार रेंडर, प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार और चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर योग गुरु ने योग के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा का संतुलन है, जो व्यक्ति के समग्र
भागवत प्रसाद अकादमी में योगाभ्यास कराते हुए सजल। |
विकास के लिए आवश्यक है। शिवशरण कुशवाहा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। नियमित व्यायाम और फिटनेस हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए ताकि हम शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। पहले दिन का मुख्य आकर्षण योग सत्र रहा, जिसमें भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी और इंटर कॉलेज के छात्रों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संकल्प लिया। अगले कुछ दिनों में कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिताएं, फिटनेस वर्कशॉप, स्वास्थ्य परीक्षण और प्रेरणादायक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।
No comments:
Post a Comment