ऑपरेशन बचपन व ऑपरेशन खोज के तहत एएचटीयू, एसजेपीयू व श्रम विभाग ने की चेकिंग
बांदा, के एस दुबे । एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से श्रम विभाग के साथ बालश्रम के विरुद्ध सघन चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया गया। ऑपरेशन बचपन व ऑपरेशन खोज के अंतर्गत थाना एएचटीयू, एसजेपीयू व श्रम विभाग ने सघन चेकिंग व जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान के पीली कोठी, बबेरू रोड,अमर टाकीज, कालूकुआं, महेश्वरी देवी मार्केट, स्टेशन रोड इत्यादि स्थानों पर दुकानो, होटलों आदि की चेकिंग की गई। चेकिंग अभियान के दौरान चार नाबालिग बच्चे गैर खतरनाक श्रेणी में बाल श्रम करते हुए पाये गये सम्बंधित दुकान, होटल
![]() |
चेकिंग करते हुए संयुक्त टीम के सदस्य। |
मालिकों को नोटिस, चालान श्रम विभाग द्वारा किया गया। अभियान के दौरान आसपास के दुकानदारों को बालश्रम न कराने के लिए जागरूक किया गया। चेतावनी दी गई कि भविष्य में कोई दुकानदार, होटल मालिक यदि बच्चों से बाल श्रम कराते हुए पाया गया तो उपरोक्त दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर बस व ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों को चोरी, जहरखुरानी आदि के संबंध में जागरूक किया गया। अभियान के दौरान श्रम अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, चाइल्ड हेल्पलाइन बांदा से शिव सम्पत, साथी उप्र संस्था से जितेन्द्र कुमार, ग्रामीण स्वावलम्बन समिति से रामप्रकाश व आरक्षी प्रशांत यादव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment