सड़क हादसे में झांसी-गुजरात के श्रद्धालु घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 23, 2025

सड़क हादसे में झांसी-गुजरात के श्रद्धालु घायल

डीएम ने लिया संज्ञान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रयागराज में महाकुंभ मेला के अमृत स्नान को आए झांसी व गुजरात के श्रद्धालु एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। तहसील मऊ के अंतर्गत छिवलहा में बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें झांसी के आठ तथा गुजरात के तीन श्रद्धालु सवार थे। दुर्घटना की सूचना पर सभी घायलों को तत्काल जिला

 मौके पर अस्पताल विजिट पर डीएम

अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में झांसी के आठ श्रद्धालुओं में से छह को सामान्य चोटें आईं, जबकि गुजरात के तीन श्रद्धालओंु को हल्की चोटें आई। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं व किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घटना की गंभीरता पर डीएम ने स्वयं जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना तथा
घटना पर क्षतिग्रस्त कार

चिकित्सकों को निर्देश दिया कि घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाए व समुचित उपचार प्रदान किया जाए। मौके पर प्रभारी चाइल्ड स्पेशलिस्ट मोहम्मद तनवीर, सर्जन डॉ मुकेश मौर्य, फिजिशियन डॉ रोहित गुप्ता मौजदू रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages