कैबिनेट मंत्री ने एमकेयू फैक्ट्री का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 19, 2025

कैबिनेट मंत्री ने एमकेयू फैक्ट्री का किया निरीक्षण

बनाए जा रहे रक्षा उत्पादों से संबंधित ली जानकारी 

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी तहसील के सौंरा औद्योगिक कस्बा स्थित एमकेयू फैक्ट्री में बुधवार को प्रदेश सरकार के समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण के कैबिनेट मंत्री असीम अरुण ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रक्षा उत्पादों से संबंधित जानकारी ली। जिसमें फैक्ट्री के मालिक मनीष खंडेलवाल ने बताया कि यहां पर डिफेंस से संबंधित बुलेट प्रूफ हेलमेट, बुलेट प्रूफ जैकेट, बुलेट प्रूफ बैग, प्लेटे व शोल्डर आर्म्स के पहनने के लिए तमाम प्रकार के कपड़े बनाए जाते हैं।

एमकेयू फैक्ट्री का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री असीम अरूण।

रक्षा उत्पादों के बारे में जानकारी लेते हुए फैक्ट्री को घूम-घूम कर कैबिनेट मंत्री ने जायजा लिया और उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से भी बात किया। उन्होंने पूछा कि कौन-कौन सी बुलेट रोकने में यहां पर बनाई जाने वाली जैकेट काम आती है। तब फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि सभी प्रकार के बुलेट को रोकने की क्षमता रखने वाले उच्च स्तरीय उत्पाद तैयार किए जाते हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सरकार एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में अब तक 50 करोड़ के नए निवेश लाने व एक लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। उत्तर प्रदेश में ऐरो स्पेस सुरक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीतियां भी मंजूरी मिल गई है जिससे डिफेंस लाइन मजबूत होगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages