गर्भवती महिलाओं व बच्चों को समय से वितरित करें पोषाहार : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 19, 2025

गर्भवती महिलाओं व बच्चों को समय से वितरित करें पोषाहार : डीएम

पोषण ट्रैकर एप में शत-प्रतिशत कराएं फीडिंग 

आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का कार्य जल्द कराएं पूरा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप बच्चो, गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को समय से पोषाहार वितरण किया जाये। साथ ही पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य कराई जाये। मैम/सैम बच्चों को चिन्हित कर शासन से मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराकर पोषण स्तर में सुधार लाएं। आँगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, केन्द्रों पर निर्मित किए जाने वाले पेयजल की सुविधा, केंद्रों पर निर्मित किए जाने वाले बेबी फ्रेंडली शौचालय, पोषाहार वितरण एवं गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरण, एनाआरसी में बच्चों के भर्ती, पोषण ट्रैकर के अंतर्गत आधार, गृह भ्रमण एवं बच्चों के वजन फीडिंग, हॉट कुक्ड मील योजना, ई-कवच रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन

जिला पोषण समिति की बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य।

आँगनबाडी केंद्रो का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओ को दिये। साथ ही जो आंगनबाड़ी केंद्र पूर्ण हो गए है उनका नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए हैंडओवर कराया जाने की हिदायत दी। डीएम ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बेबी फ्रेंडली शौचालय का कार्य शेष रह गया है अथवा कार्य शुरू नहीं हुआ है उसके लिए कार्य योजना बनाकर जल्द जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए। जिला विकास अधिकारी निर्माण की प्रगति में निगरानी बनाए रखते हुए नियमित समीक्षा करे, साथ ही जिन बेबी फ्रेंडली शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है कि क्रियाशीलता की रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी/सीडीपीओ को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करें। साथ ही निरीक्षण की चेकलिस्ट की एक प्रति केंद्र में रखे और अगली बैठक में निरीक्षण की रिपोर्ट से अवगत कराएं। बीएचएनडी सत्र में संवेदनशीलता के साथ महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों की जांच व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages