चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाशिवरात्रि एवं महाकुंभ मेला को लेकर मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार, डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने रामघाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए गए कि रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। साथ ही, एसपी को
![]() |
मत्स्यगजेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते मंडलायुक्त |
निर्देशित किया गया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो व मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त, डीएम एवं एसपी ने भगवान मत्स्यगजेन्द्रनाथ मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर एडीएम (एफआर) उमेश चंद्र निगम, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment