डीएम ने दिए सख्त निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अगुवाई में किया गया। निरीक्षण में डीएम ने सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि ड्यूटी में लापरवाही न बरतें व सीसीटीवी कैमरे लगातार संचालित रहें। कहा कि कैमरे खराब होने पर तुरंत बदले जाएं व किसी भी समस्या की सूचना तुरंत दी जाए। राजनीतिक दलों ने निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हुए वेयरहाउस की सुरक्षा पर संतोष जताया।
![]() |
वेयरहाउस का निरीक्षण करते डीएम व अन्य |
इस मौके पर एडीएम (एफआर) उमेश चंद्र निगम, कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट-बांदा अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, अपना दल (सोनेलाल) के राम सिया पटेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, सीपीआई (एम) के रूद्र प्रसाद मिश्रा, एनसीपी के आशीष कुमार (अन्नु), बसपा के प्रिंस कुशवाहा, आप के जितेंद्र गोयल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं चुनाव आयोग के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने पारदर्शिता बनाए रखने का भरोसा दिया, ताकि ’’चुनाव निष्पक्ष और विश्वसनीय हो सके।
No comments:
Post a Comment