भाजपा जिलाध्यक्ष ने तांबेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 20, 2025

भाजपा जिलाध्यक्ष ने तांबेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण

महाशिवरात्रि पर्व पर तालाब किनारे दुकानें लगाने के दिए निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने आगामी 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर तांबेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया और तय किया कि मंदिर के पीछे स्थित तालाब के किनारे फल, मिठाई व फूलों की दुकान लगाई जाएगी ताकि रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हों और आसानी से लोग भोले शंकर के दर्शन कर सके। किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं जो लगातार तालाब को सुंदरीकरण करने के लिए मिट्टी को समतल कर रहे हैं। इसके साथ ही रोड की साफ सफाई कर रहे हैं ताकि महाशिवरात्रि के

तांबेश्वर मंदिर का निरीक्षण करते भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य।

पर्व पर आने वाले भक्तों को कोई भी परेशानी न हो सके। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व पर तमाम भक्त लेट लेट कर भगवान शंकर के दर्शन करने के लिए आते हैं ऐसे भक्तों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े लिहाजा रोड पर जहां गड्ढे हैं उनको भी भरने के दिशा निर्देश दिए। कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है आम जनमानस के हित में कार्य किए जा रहे हैं। फिर चाहे जो भी पर्व हो सभी जनमानस का ख्याल रखा जाता है। अब महाशिवरात्रि के पर्व के पहले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ओम मिश्रा, व्यापारी नेता प्रदीप गर्ग, देवनाथ धाकड़े, भारत श्रीवास्तव, करन चौधरी, अनुज दीक्षित, तांबेश्वर मंदिर के पुजारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages