समाज में रहकर अच्छा कार्य करें छात्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 19, 2025

समाज में रहकर अच्छा कार्य करें छात्र

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र.छात्राओ को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को कक्षा द्वादश के छात्र.छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों ने कहा कि विद्यालय से शिक्षा अध्ययन करने के बाद बाहर निकलने वाले छात्र समाज में रहकर अच्छा कार्य करेंए ताकि उनके साथ ही विद्यालय का नाम भी रौशन हो सके। इस दौरान स्वागत और विदाई गीत भी छात्राओं ने प्रस्तुत किए। विदाई समारोह में कक्षा एकादशी के छात्र.छात्राओं के द्वारा भावभीनी व अश्रु पूर्ण विदाई कक्षा द्वादश के भैया बहनों को दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज विभाग प्रचारक बांदा व चित्रकूट संभाग अनुराग जिला प्रचारक रहे। उमेशचंद्र अवस्थी अध्यक्षए संतोष कुमार सिंह सीनियर अधिवक्ता प्रबंधकए शिवकरण संभाग निरीक्षकए रमेश गुप्ता प्रधानाचार्यए अवधेश द्विवेदी उप प्रधानाचार्यए कार्यक्रम के

विदाई समारोह में मौजूद छात्र.छात्राएं।

संयोजक महेश मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसके दीक्षित ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि निकले हुए छात्र समाज में जाकर कुछ अच्छा कार्य करेंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। जिला प्रचारक अनुराग के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि यह छात्र स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर देश.विदेश में अपने प्रतिभा का लोहा मंगवाएंगे। विद्यालय के संभाग निरीक्षक शिवकरण ने कहा कि विद्यालय के छात्र कच्चे घड़े के समान होते हैं। विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह सीनियर एडवोकेट के द्वारा कहां गया कि यह छात्र देश की धरोहर हैं। कार्यक्रम में कक्षा द्वादश के सभी कक्षा आचार्य शैलेंद्र सिंहए कंचन सिंहए रवि तिवारीए नारायणए डॉण् अजय अवस्थी का सम्मान कक्षा एकादश के सभी कक्षा आचार्यों द्वारा किया गया। संगीत व्यवस्था ज्ञानदीप सिंह ने संभाली। अनुशासन व्यवस्था अमरनाथ मिश्रा व बहनों का अनुशासन पल्लवीए अंजना ने संभाला। कक्षा एकादश की बहन रिया सिंहए प्रतिभा अग्निहोत्रीए व बहनों ने कहा कि हमारे सीनियर हमें कुछ अच्छी प्रेरणा देकर के जाएंगे। कार्यक्रम में सुनील सक्सेनाए प्रदीप द्विवेदीए विवेकराज मिश्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक महेश मिश्रा व विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता ने अतिथियों का आभार जताया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages