परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात कर होगी सुरक्षा
परीक्षा अवधि में निर्बाध बिजली आपूर्ति किए जाने के निर्देश
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जेण् रीभा ने केंद्र व्यवस्थापकोंए सेक्टरए स्टेटिक व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बुधवार को बैठक करते हुए हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होने वाली हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन व सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि परीक्षा की सभी तैयारी समय से सुनिश्चित करा ली जाए। परीक्षा प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जायेगा। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे संचालित रहेगें और कन्ट्रोल रूम बनाया जाए। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को एक घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहने के
![]() |
बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा। |
निर्देश दिये हैं। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को मिश्रित सिटिंग प्लान तैयार किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को परीक्षा अवधि में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं। परीक्षा केन्द्रों के आस.पास फोटाकापी व स्कैनर का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चेक कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद मुख्यालय से परीक्षा केन्द्रों तक प्रश्न पत्र पुलिस की अभिरक्षा में भेजे जायेगेंए जिनका रख.रखाव स्ट्रांग रूम में केन्द्र व्यवस्थापकए स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में किया जायेगा। उन्होंने ड्यूटी में लगे अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये हैं कि बोर्ड द्वारा परीक्षा को सकुशल कराने के निर्देश दिए गए। गाइड लाइन के निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न करायें। किसी भी परीक्षा केन्द्र में गडबडी पाये जाने पर संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा को नकल विहीन आयोजित किये जाने के लिए सचल दल द्वारा आकस्मिक चेकिंग की जाएगी। उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं को सम्बन्धित संकलन केन्द्र में सकुशल जमा कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें फर्नीचरए पेयजलए प्रकाश व जनरेटर तथा चेकिंग की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कक्ष निरीक्षक परीक्षा के दौरान अपने परिचय पत्र के साथ बिना मोबाइल के ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र के बाहर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्र न रहने पाये। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए निगरानी रखते हुए सभी केन्द्र व्यवस्थापक सतर्कता रखते हुए परीक्षाओं को सम्पन्न कराएं। बैठक में एडीएम राजेश कुमारए डीआईओएसए स्टेटिकए जोनलए सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment