राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पंचायत कार्यालय राजापुर में अधिवक्ता नमित पाण्डेय के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ वकील समुदाय में भारी आक्रोश है। घटना के विरोध में अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सका है। पुलिस को लिखे पत्र में पीडित ने बताया कि 17 फरवरी को अधिवक्ता नमित पाण्डेय अपने किसी कार्य से नगर पंचायत कार्यालय राजापुर गए थे, जहां एक संविदा कर्मचारी ने कथित रूप से एक हजार रूपए की रिश्वत मांगी। अधिवक्ता के रिश्वत देने से
![]() |
क्रमिक अनशन पर बैठे वकील |
इनकार करने पर, आरोपी ने गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। अधिवक्ता संघ ने इस बर्बरता के खिलाफ क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है, जो आज दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। अधिवक्ता संघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। राजापुर पुलिस ने मामले में सफाई देते हुए कहा है कि एक प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है। साथ ही, पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कहा कि साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष व त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment