जुमलेबाजों की सरकार से सतर्क रहने की जरूरत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 21, 2025

जुमलेबाजों की सरकार से सतर्क रहने की जरूरत

नरैनी, के एस दुबे । विधान सभा क्षेत्र के गुढाकलां के मजरा बसराही में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन सुमन दिवाकर सदस्य निगरानी समितिद्ध द्वारा संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना सिंह पटेल ने किया। पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में सुमन दिवाकर ने संबोधित करते हुए कहा कि यह संविधान विरोधी सरकार है इसमें हर कोई परेशान है चाहे किसान हो एमजदूर हो नवयुवक बेरोजगार घूम रहेए मंहगाई चरम सीमा में है हमे इस जुल्मेबाजी सरकार से सतर्क रहने की जरूरत है और आने वाले आगामी चुनाव में इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकें। सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि जितनी जिसकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी और जाति जन गणना की बात कही । कार्यक्रम के दौरान अन्य सपाइयों ने संबोधित किया । कार्यक्रम में

पीडीए जनपंचायत में मौजूद सपाई।

रामराज पटेलएचंद्रभान यादवए मोहम्मद सिद्दीकीए नंद किशोर यादवएरामविलास राजपूतएरामफल राजपूतएगंगा पटेल ए हनीफ ए धनीराम यादवएसुभीन यादव राजेन्द्र यादवएरुद्र आदि और तमाम भारी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे। इधरए अतर्रा तहसील अंतर्गत अतर्रा ग्रामीण के अंश जोधा का पुरवा में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा पीडीए जन पंचायत चर्चा कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विवेक बिंदु तिवारी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की नीतियों और विफलताओं पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों से समाजवादी पार्टी को मजबूती देने की अपील की। कार्यक्रम में प्रांतीय नेता बृजभूषण सिंह यादवए प्रधान आलोक यादवए सहित आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड विकास सिंहए राकेश पटेलए राजेंद्र यादवए सुशील गौतमए अभयराम यादवए अजीत कुमार वर्माए घनश्याम पटेलए सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages