आसपा के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 20, 2025

आसपा के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत

पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर करेंगे मजबूत : संजय

फतेहपुर, मो. शमशाद । आजाद समाज पार्टी के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष संजय वर्मा का स्वागत समारोह गुरूवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शालू खान ने आयोजित किया। नवमनोनीत जिलाध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शालू खान ने आसपा जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि संजय वर्मा को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। पीड़ितों की समस्याओं को लेकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। उन्होने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद का आभार

आसपा जिलाध्यक्ष का स्वागत करते पार्टीजन।

जताया। उधर नवमनोनीत जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर मजबूती प्रदान करेंगे। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराई जा सके। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री अनिल कुमार गौतम एडवोकेट, सत्यपाल लोधी, कमल सिंह पटेल, विवेक राम, अरविन्द कुमार, प्रदीप गौतम, शिवकुमार गौतम, मिथलेश सरोज, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप गौतम एडवोकेट, राजेश गौतम, मो. कैफी सभासद, जिला पंचायत सदस्य अवधेश पहलवान, ज्ञानेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages