फतेहपुर, मो. शमशाद । जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बाल की विवाह की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने पुलिस के साथ पहुंचकर विवाह को रुकवाया व बालिका को परिजनों की सुपुर्दगी में देकर बाल विवाह के संबंध में लोगों को जागरूक किया। टीम को मिली सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नीरू पाठक ने जाफरगंज थाने की टीम व समिति के सदस्यों के साथ विवाह स्थल पहुँची जहां नाबालिग बालिका का विवाह की तैयारी हो रही
![]() |
बाल विवाह रूकवाती चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम। |
थी। सूचना को प्राप्त होते ही हरकत में आयी चाईल्ड हेल्पलाइन टीम ने पहुँचकर विवाह को रुकवाते हुए लोगों को बताया गया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। बालिका को परिजनों के साथ न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार उपरोक्त विवाह को निरस्त करते हुए बालिका को उनके परिजनो को सुपुर्द कर दिया। संयुक्त टीम में चाइल्ड हेल्पलाइन में परामर्शदाता अंकित जायसवाल डीसीपीयू से अमित दुबे व जफरगंज थाने एसआई आकाश सिंह रहे।
No comments:
Post a Comment