एमएसएमई विकास कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 4, 2025

एमएसएमई विकास कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर में संयुक्त निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय की अध्यक्षता में बजट 2025 - 26 विषय पर मंगलवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट गोविंद महेश्वरी उपस्थित रहे । उन्होंने 1 फरवरी 2025 को प्रस्तुत किए गए आम बजट 2025 - 26 के संबंध में चर्चा की । उन्होंने सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर में बजट के प्रावधान पर बताया। उनके द्वारा एमएसएमई की नई परिभाषा के विषय में बताने के साथ ही सीजीटीएमएसई की बढ़ी हुई लिमिट के साथ-साथ स्टार्टअप्स के लिए बनाए गए अतिरिक्त ₹ 10000 करोड़ के कॉरपस फंड के विषय में जानकारी दी गई। गोविंद


महेश्वरी द्वारा अतिरिक्त प्रथम बार के उद्यमियों के लिए जो ₹500000 तक के क्रेडिट कार्ड जारी करने के बारे में सरकार की योजना पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में कार्यालय के संयुक्त निदेशक द्वारा एमएसएमई का एमएसएमई के क्षेत्र में बजट की उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण बातें रखी गई। कार्यक्रम में कार्यालय के वरिष्ठ सहायक निदेशक एस.के. पांडे, अमित बाजपेई, अविनाश कुमार, नीरज कुमार एवं  विशेष आमंत्रण सुगंध और एफएफडीसी के विस्तार केंद्र के भक्ति विजय शुक्ला सहित संस्थान के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उद्यमी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages