पुलिस की हिस्ट्रीशीटर से हुई मुठभेड़, गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 7, 2025

पुलिस की हिस्ट्रीशीटर से हुई मुठभेड़, गिरफ्तार

तमंचा-कारतूस, एक गौवंश, उपकरण व बाइक बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । जहानाबाद व बकेवर थाने की संयुक्त टीम जहानाबाद कस्बा के समीप चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर तेजानगर के समीप पुलिस टीम ने गौकश को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, एक गौवंश, उपकरण व बाइक बरामद की है। जहानाबाद व बकेवर थाने की संयुक्त टीम गुरूवार की रात्रि ताज होटल कस्बा जहानाबाद के पास चेकिंग कर रही थी। मुखबिर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति पुराने रिंद नदी पुल से करीब 100 मीटर पहले ग्राम तेजा नगर के पास गौकशी करने की फिराक में है। पुलिस ने जगंलों में पहुंचकर देखा कि एक बछडा बंधा हुआ है। जिसे एक व्यक्ति काटने जा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर आत्मसमर्पण हेतु कहा। अभियुक्त

घायल हिस्ट्रीशीटर को लेकर जाती पुलिस टीम।

ने पुलिस पर लक्ष्य कर फायर कर दी। जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त शहाबुद्दीन पुत्र बाबू कुरैशी निवासी काजीटोला थाना जहानाबाद के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी जहानाबाद ले जाया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का गौवध से संबंधित अपराधी है। इसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक राशि गौवंश, गौकशी से संबंधित उपकरण, एक मोटरसाइकिल व 620 रूपये नगद बरामद किये गये। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की। गिरफ्तारी करने वाली जहानाबाद पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक नारद भारती, प्रवीण कुमार यादव, प्रशान्त मिश्रा, विकास कन्नौजिया, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, अवनीश यादव, अश्विनी यादव, मुलायम यादव, वीरु सिंह व बकेवर थाना पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेश सिंह, कांस्टेबल अजीत व आलोक भी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages