फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रातः दस बजे टीबी जागरूकता अभियान सुंदर सिंह इंटर कॉलेज में चलाया। डॉ अनुराग ने सभी बालक बालिकाओं व कर्मचारियों को बताया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं। टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है। शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है। सभी बच्चों को टीबी के प्रमुख लक्षण व किन किन लोगों को टीबी होने की अधिक संभावना होती है। साथ ही टीबी रोगियों के गोद लेने के लिए बच्चों के माध्यम से उनके
![]() |
टीबी जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाते रेडक्रास चेयरमैन। |
अभिभावकों को निक्षय मित्र बनने हेतु निवेदन किया। अंत में सभी बच्चों को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई गई। सभी बच्चे टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर रेडक्रास परिवार की आजीवन सदस्या अर्चना सिंह, प्रधानाचार्य आरबी सिंह सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं व प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment