सास-बहू की सियासी जंगः आज होगा ऐतिहासिक प्रधानी चुनाव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 18, 2025

सास-बहू की सियासी जंगः आज होगा ऐतिहासिक प्रधानी चुनाव

मतदान की तैयारियां पूरी

21 फरवरी को होगी मतगणना

रामनगर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आज 19 फरवरी को रामनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बल्हौरा में होने वाले चुनाव ने सास-बहू के रिश्तों को सियासत के तराजू पर तौल दिया है। ग्राम पंचायत बल्हौरा में दिवंगत ग्राम प्रधान मिथलेश कुमारी की विरासत को लेकर उनकी दो बहुएं, आशा देवी व ममता देवी, प्रधान पद के लिए आमने-सामने हैं। इस चुनावी संग्राम ने न केवल पूरे गांव को हलचल में डाल दिया है, बल्कि रिश्तों में भी खटास ला दी है। ग्राम पंचायत बल्हौरा में दो महिलाओं के बीच चुनावी घमासान जारी है। दोनों ने अपने-अपने पक्ष में मजबूत दावे किए हैं। आशा देवी को अनाज ओसाता किसान और ममता देवी को इमली का चुनाव चिन्ह मिला है। दोनों के बीच यह चुनावी जंग गांव भर के लिए चर्चा का विषय बन गई है। आज सुबह 7 बजे से शुरू हो रहे मतदान में बल्हौरा के

मतदान स्थल की तैयारियों का जायजा लेते बीडीओ व एडीओ पंचायत

गांववाले अपनी बहुओं के बीच के इस सियासी संघर्ष में अपनी राय देंगे। निर्वाचन अधिकारी व बीडीओ वसीम निजामी खा के मुताबिक, चुनाव के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मतदान केंद्र में दो बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदान शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से होगा। वोटरों में उत्साह देखा जा रहा है और सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर कौन सा पक्ष जीत हासिल करेगा। गांव के लोग इस चुनावी परिणाम को लेकर कौतुहल में हैं कि सास की सियासत पर किस बहू का हक होगा। मतदान के बाद, 21 फरवरी को स्ट्रांग रूम में मतगणना होगी, जहां यह तय होगा कि बल्हौरा की प्रधानी किसके हाथ में जाएगी। गांववासियों की नजर अब इस चुनावी घमासान पर टिकी हुई है, और सभी को इस सियासी युद्ध के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages