माता पार्वती और परिवार समेत विराजेंगे सिद्धेश्वर महादेव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 18, 2025

माता पार्वती और परिवार समेत विराजेंगे सिद्धेश्वर महादेव

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वीर बजरंगबली व मां दुर्गा भी होंगी विराजमान

20 फरवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठाए 21 फरवरी आयोजित होगा विशाल भंडारा

बांदा, के एस दुबे । महर्षि वामदेव वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में नवनिर्मित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। सोसायटी के पदाधिकारियों के मुताबिक 20 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा व 21 फरवरी को विशाल भंडारा आयोजित होगा। मंदिर में भगवान गणेशए कार्तिकेय के साथ माता पार्वती संग सिद्धेश्वर महादेव विराजमान होंगे। मंदिर में वीर बजरंगबली और जगतजननी मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य सिद्धेश्वर महादेव मंदिर आम जनता के दर्शनण्पूजन के लिए खोल दिया

बनकर तैयार सिद्धेश्वर मंदिर

जाएगा। शहर के दीपशिखा कालोनी इंदिरा नगर में नवनिर्मित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में 16 फरवरी से शिव परिवार के साथ हनुमान जी और माता दुर्गा की प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम के क्रम में 16 फरवरी को मोहल्ले के तमाम श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा के माध्यम केन नदी तक प्रायश्चित जलयात्रा निकाली और 17 को भगवान के मंडप प्रवेश के साथ देवपूजनए अग्नि स्थापना व जलाधिवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि मंगलवार को देव पूजन के साथ ही अन्नाधिवास एवं प्रासाद स्नपन व प्रासाद संस्कार की परंपरा को पूरा किया। अब बुधवार को देवपूजन के साथ नगर परिक्रमाए पैपुजी और सय्याधिवास किया जाएगा। ऐसे ही 20 फरवरी को देव प्रतिष्ठा और पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य
जलयात्रा में शामिल महिलाएं।

पुरोहित गंगासागर शुक्ला की अगुवाई में विद्वान पंडितों की टीम वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान का पूजन और प्राण प्रतिष्ठा करा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान के रूप में सीता तिवारी व चंद्रिका प्रसाद तिवारी भगवान के विग्रह स्वरूप का पूजन आदि कर रहे हैं। मंदिर सोसायटी के अध्यक्ष डाण्अनिल त्रिपाठी ने बताया कि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद 21 फरवरी को विशाल भंडारा का आयोजन होगा। मंदिर कमेटी के संरक्षक प्रमोद त्रिवेदीए सभासद राममिलन तिवारीए मनोज त्रिपाठीए शिवकिशोर सिंह राठौरए गुरुप्रसाद मिश्राए संतोष द्विवेदीए रामू तिवारीए संतोष तिवारीए राजेश जैन आदि श्रद्धालु योगदान कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages