शिकायत करने वालों को बुलाकर सौंपे गए
बांदा, के एस दुबे । पुलिस ने खोए हुए पांच मोबाइलों को बरामद किया। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराने वाले संबंधित व्यक्तियों को बुलाकर पुलिस ने उन्हें मोबाइल सौंपे। लोगों ने पुलिस कार्यप्रणाली की सराहना की। गौरतलब हो कि थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम भुजौली के रहने वाले चन्दन पुत्र रामकिशोर, कस्बा बबेरु के रहने वाले अखिलेश कुमार पुत्र शिवपूजन वर्मा, ग्राम धौसड़ दिलीप कुमार पुत्र सत्यनारायण ग्राम जौहरपुर और हरिनारायण सिंह पुत्र स्व. रणवीर सिंह तथा बिन्दा प्रसाद पुत्र रामऔतार निवासी अलिहा थाना बिसंडा द्वारा थाना तिन्दवारी पर अपने मोबाइल फोन के
![]() |
बरामद किया गया मोबाइल सौंपते पुलिस कर्मी। |
कहीं गिर जाने व काफी खोजबीन करने के बाद भी न मिलने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा सभी के मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तिंदवारी राजेंद्र सिंह राजावत, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, पवन कुमार साहू, राजन दुबे शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment