चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अजय राज त्रिपाठी ने सरकार के बजट को किसानों, युवाओं व मानदेय कर्मचारियों के साथ धोखा करार दिया है। कहा कि इस बजट में मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए कुछ भी नहीं है, व महंगाई से राहत देने के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत मानदेय शिक्षकों के वेतन में वृद्धि न
![]() |
फाइल फोटो अजय राज त्रिपाठी |
किया जाना पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। सरकार लगातार इन वर्गों की अनदेखी कर रही है, जिससे लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों में निराशा है। आगे कहा कि सरकार की नीतियां सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने तक सीमित हैं, जबकि आम जनता, किसान और बेरोजगार युवा अपने अधिकारों से वंचित रह गए हैं। मांग की कि सरकार बजट में संशोधन कर आम जनता के हितों को प्राथमिकता दे।
No comments:
Post a Comment