देवेश प्रताप सिंह राठौर
वरिष्ठ पत्रकार
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति अब तक कई कन्याओं के विवाह आयोजित कर चुकी है और सैकड़ों कन्याओं के विवाह में सामाजिक और आर्थिक रूप से सहयोग भी करती आ रही है। इसी क्रम में लक्ष्मी गेट अंदर निवासी कामिनी को डॉ० संदीप सरावगी ने संघर्ष सेवा समिति परिवार में एक और सदस्य के रूप में सम्मिलित किया। कामिनी की बहन पायल ने अपनी छोटी बहन के होने वाले विवाह में बड़े भाई की तरह डॉ० संदीप सरावगी को आमंत्रित किया। पायल ने कहा संघर्ष सेवा समिति परिवार में जुड़कर घर जैसा माहौल देखने को मिला। संदीप भईया से मिल कर हमें बहुत अच्छा
लगा, एक भाई व पिता के रूप में हमेशा तैयार रहते हैं। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा कामिनी जीवन भर खुश रहें, यही ईश्वर से कामना करते हैं और कभी भी कोई समस्या बहन या बेटी को हुई तो हमारा पूरा संगठन हमेशा उसके साथ है। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से राजू सेन, सुशांत गुप्ता, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू, महेंद्र रायकवार, अरुण पांचाल, सुशांत गेड़ा, राजू सेन, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment