विद्यालय के वार्षिकोत्सव में राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 22, 2025

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा

सरकार व प्रतिपक्ष एक ही मंच पर, शिक्षा एवं भाईचारे पर दिया बल

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रजातंत्र जूनियर हाईस्कूल पट्टी शाह ब्लाक हथगाम के 75 वर्ष पूरे होने पर अतहर हुसैन मजहर हुसैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अमृत महोत्सव में आयोजित वार्षिकोत्सव में सरकार एवं विपक्ष एक ही मंच पर दिखाई दिया। अध्यक्ष शाहिद रजा नकवी, मजहर सलमान, मजहर मोइन, सिकंदर गनी, वरिष्ठ पत्रकार सीमाब नकवी के नेतृत्व में अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, राकेश सचान, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद नरेश उत्तम पटेल, जखनिया विधायक बेदी राम, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, चेयरमैन नगर पालिका परिषद राजकुमार मौर्य, धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दुरबीन सिंह, रीता प्रजापति आदि बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। इसके पहले विद्यालय के संस्थापकों अतहर हुसैन नकवी एवं

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मंचासीन राजनीतिक हस्तियां।

मजहर हैदर नकवी उर्फ मज्जू मियां को श्रद्धांजलि दी गई। पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री एवं चर्चित नेता ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जैसे रिचार्ज के बिना मोबाइल धारक बेचैन हो जाते हैं इस तरह शिक्षा के बिना भी हमें बेचैन रहना चाहिए क्योंकि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीता है वही दहाड़ता है। जो पड़ेगा वही आगे बढ़ेगा फिर सावित्रीबाई फुले का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हीं की देन है कि द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति है। महात्मा बुद्ध की तरह बुद्ध की शरण में जाइए। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की तरह वे मांग करते हैं कि वन नेशन वन एजुकेशन की व्यवस्था लागू की जाए और सबको समान शिक्षा दी जाए। नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि शिक्षा के प्रचार प्रसार में प्राइवेट स्कूलों का बड़ा योगदान है। यह भाईचारे की ही बात है कि इस स्कूल में ब्राह्मण प्रिंसिपल और मालिक मुसलमान हैं। आज इसी भाईचारे को खत्म किया जा रहा है जिसे बचाने की जरूरत है। देश तभी मजबूत होगा जब आपसी भाईचारा और समरसता रहेगी। उन्होंने कहा कि पहले की सपा सरकार के काम आज भी बोलते हैं। हिंदू मुस्लिम हमेशा साथ रहकर जीने की कला सीख चुके हैं। कुछ लोग खुराफात करके इस मेल मिलाप को खत्म करना चाहते हैं जिसे समाजवादी विचारधारा के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे। सांसद नरेश उत्तम पटेल ने मजहर हैदर नकवी उर्फ मज्जू मियां के राजनीतिक संबंधों की चर्चा की और छात्र-छात्राओं से कहा कि दुनिया के पैमाने पर जानकारी हासिल करते रहना पड़ेगा। आज बच्चों के सामने अंधेरा है कि वे पढ़ लिखकर क्या करें। एक नए दिन यह अंधेरा दूर होगा। चेयरमैन राजकुमार मौर्य, धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू, अजहर गौरा, रीता प्रजापति, वीरेंद्र यादव, एमएलसी दीपक सिंह, दुरबीन सिंह, अब्दुल काफी आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। लगातार 45 वर्षों तक स्कूल में सेवा दे चुके हृदय राम पांडेय का अतिथियों ने शाल भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज, बीडीओ विपुल विक्रम सिंह चौहान, एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा, थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज, चौधरी मंजर यार, सऊद अहमद, अरुणेश पांडेय, भाजपा नेता फैजान रिज़वी, खतीब प्रधान, कलीम प्रधान, गोवर्धन मौर्य, मोती उद्दीन, शहंशाह आब्दी, रमेश सिंह वैद्य, रमेश यादव, बिंदा प्रसाद मौर्य, इशरत खान, प्रबंधक खुर्शीद अब्बास रहे। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों बच्चों में रमशा परवीन, उजरा परवीन, काजल मौर्य, अनामिका यादव, प्रियांशी देवी आदि अनेक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिल जीत लिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages