देव प्रतिमाओं की हुई प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा कल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 20, 2025

देव प्रतिमाओं की हुई प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा कल

सिद्धेश्वर मंदिर में परिवार के साथ विराजे महादेव

बजरंगबली और जगत जननी मां दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित

बांदा, के एस दुबे । इंदिरा नगर और दीपशिखा कालोनी के तत्वावधान में गुरुवार को जहां भगवान भोलेनाथ अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान हो गए, वहीं मंदिर प्रांगण में वीर बजरंगबली और जगत जननी मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित कराई गईं। रविवार से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य पुरोहित आचार्य गंगासागर शुक्ला और यजमान सीता तिवारी व चंद्रिका प्रसाद तिवारी ने विधिविधान व वैदिक परंपराओं के बीच भगवान की पूजा कर हवन यज्ञ में आहुतियां दीं। शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। गुरुवार को महर्षि वामदेव वेलफेयर सोसायटी के संयोजन में नवनिर्मित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के साथ माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। वहीं मंदिर में परिसर में ही हनुमान और मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी स्थापित कराई गईं। सोसायटी के अध्यक्ष डा.अनिल त्रिपाठी ने बताया कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हवन पूजन करते श्रद्धालु।

के साथ ही मंदिर के कपाट जनमानस के लिए खोल दिए गए हैं। गुरुवार को मुख्य यजमान सीता तिवारी व चंद्रिका प्रसाद तिवारी के साथ ही सोसायटी के पदाधिकारियों और मोहल्ले के लोगों ने हवन में आहुतियां दीं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समापन अवसर पर सीपी तिवारी ने मुख्य पुरोहित गंगासागर शुक्ला समेत विद्वान पंडितों की पूरी टीम को अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें विदाई देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पहले बुधवार को भगवान भोलेनाथ भव्य बारात निकाली गई और ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन के बीच शोभायात्रा का नगर भ्रमण किया गया। सोसायटी के महासचिव मनोज त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू, वार्ड नंबर 31 के सभासद राममिलन तिवारी, सोसायटी के संरक्षक प्रमोद त्रिवेदी, जगदीश गुप्ता, शिवकिशोर सिंह राठौर, राजेश जैन, रामू तिवारी, गुरुप्रसाद मिश्रा, संतोष द्विवेदी समेत मोहल्ले के तमाम महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages