कुलपति ने किया केवीके का निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 18, 2025

कुलपति ने किया केवीके का निरीक्षण

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह एवं निदेशक प्रसार डॉक्टर आर.के.यादव ने संयुक्त रूप से मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र औरैया का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुलपति डॉ.सिंह ने केंद्र पर निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाए। कुलपति ने नलकूप एवं बिजली कनेक्शन को शीघ्र कराने की


भी बात कही। उन्होंने केंद्र पर बीज उत्पादन के लिए उगाई जा रही फसलों का निरीक्षण कर बीज की गुणवत्ता बरकरार रखने की बात कही।उन्होंने खेतों का समतलीकरण शीघ्र कराएं जाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉक्टर राम पलट, डॉक्टर आई.पी.सिंह,अंकुर एवं विवेक आदि स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages