जिला पत्रकार संघ ने पीड़ित परिवार की मदद को बढ़ाया हाथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 19, 2025

जिला पत्रकार संघ ने पीड़ित परिवार की मदद को बढ़ाया हाथ

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पत्रकार संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने खागा तहसील के पुरइन गांव में अग्नि पीड़ित परिवार की आर्थिक एवं वस्त्र सहायता की। यह सहायता परिवार की बेटी खुशबू की शादी को देखते हुए प्रदान की गई, जिसकी बारात 24 फरवरी को आनी है। संगठन की ओर से पीड़ित परिवार को 12100 रुपये नगद, एक बोरी चावल, एक बोरी आटा, एक बोरी गेहूं, एक बोरी चीनी, एक बोरी आलू, 15 किलो रिफाइंड तेल, सात साड़ियां एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं भेंट की गईं। सहायता पाकर परिवार की

पीड़ित परिवार की मदद करते जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारी।

मुखिया सरोज देवी ने जिला पत्रकार संघ एसोसिएशन का आभार जताया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र बाजपेई, महामंत्री निरंजन सिंह, राजीव त्रिवेदी, रवींद्र मिश्रा, रमेश सिंह, आजम, आशीष सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। जिला पत्रकार संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने कहा कि संगठन समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगा। पीड़ितों के मदद के लिए संघ अध्यक्ष ने खंड विकास अधिकारी अशोक सिंह से आवास के लिए वार्ता की। साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी से अतिरिक्त सहायता के लिए भी मोबाइल जरिए वार्ता की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages