निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला उपचार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 22, 2025

निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला उपचार

नरैनी, के एस दुबे । क्रेशर संचालकों और पट्टा धारकों ने मिलकर क्षेत्र में चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया। इस दौरान सैकड़ों मरीजों का उपचार किया गया। उप जिलाधिकारी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत जरर में दो दिवसीय निशुल्क मेडिकल शिविर आयोजित हुआ।आयोजन पट्टा धारकों एवं क्रेशर संचालक मुख्यता मेसर्स एसोसिएट बेंचर्स,यूरेका माइंस एंड मिनरल्स एल एल पी,इंडस स्टोन क्रेशर प्राइवेट लिमिटेड, मलहोत्रा ब्रदर्स एवं मेसर्स विनोद राजा के सौजन्य से शिविर आयोजित करवाया गया।पहले दिन उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर की।इस दौरान जिले के जाने माने चिकित्सक मौजूद रहे।जिन्होंने कैंप के जरिए

 चिकित्सा शिविर में मौजूद लोग।

सैकड़ों लोगों को चिकित्सीय जानकारी सहायता और उपचार प्रदान किया।इस मौके पर हाईकोर्ट प्रयागराज के सीनियर अधिवक्ता मनोज त्रिवेदी,जिला खनिज अधिकारी राजरंजन जी,क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी माधवी कमल वंशी,स्वास्थ केंद्र अधिकक्षक बहेरी डॉ देव तिवारी, डा सारंग राजपूत,शिवर में दूसरे दिन सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी,पूर्व विधायक चंदला विजय बहादुर सिंह परिहार,जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष हनुमान दास राजपूत,मंडल अध्यक्ष महुआ प्रेम स्वरूप द्विवेदी,भाजपा कार्यकर्ता नीरज शुक्ला,रूप नारायण त्रिपाठी,सोहनलाल राजपूत,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages