गायत्री प्रज्ञा मंदिर का मनाया वार्षिकोत्सव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 23, 2025

गायत्री प्रज्ञा मंदिर का मनाया वार्षिकोत्सव

बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के नऊवाबाग स्थित गायत्री प्रज्ञा मंदिर बालिका इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने भाग लिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों द्वारा पेश किए गए

वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रमों से ऐसा प्रतीत होता है कि यहां का शैक्षिक माहौल बेहद अच्छा है। उन्होने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर प्रबंधक शिवसागर मौर्य, प्रधानाचार्य सुशीला देवी, उपप्रधानाचार्य निशी श्रीवास्तव, मुख्य वक्ता राकेश कुमार, साधना, प्रीति, कांति, तनु, नाजिया, ओमप्रकाश, हरिश्चंद्र, संदीप, कुलदीप, राहुल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages